Guru Is God

Sunday, May 31, 2020

5 जून कबीर साहेब प्रकट दिवस

#52_Cruelities_On_GodKabir
उबलते तेल में जलाने की चेष्टा

 परमेश्वर कबीर जी को जीवित जलाने के लिए उन्हें उबलते तेल के कड़ाहें में डाला गया। लेकिन समर्थ अविनाशी परमात्मा का बाल भी बांका नहीं हुआ।
अधिक जानकारी के लिए अवश्य पढ़िए संत रामपाल जी महाराज के द्वारा सभी धर्म ग्रंथों से प्रमाणित लिखित ज्ञान गंगा पुस्तक या देखें शाम को 7:30 से 8:30 तक साधना टीवी चैनल पर जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के अद्भुत और अलौकिक मंगल प्रवचन।

Friday, May 29, 2020

Maghar Leela by Lord Kabir

#MagharLeela_Of_GodKabir

Maghar Leela by Lord Kabir
As guided by Lord Kabir, Hindus and Muslims in Maghar live very affectionately and there is brotherhood between them even today.Must Watch Sadhna TV 7:30 p.m.

चारोंयुग_में_आए_कबीरपरमेश्वर

चारोंयुग_में_आए_कबीरपरमेश्वर
कबीर परमेश्वर जी ने है *समशातबरेज का रूप बनाया और सिमली तथा उसके भाई मंसूर को सत्य अध्यात्म ज्ञान समझाया ।
   🌹 अधिक जानकरी के लिए पढ़े ज्ञान गंगा पुस्तक और साधना टीवी पर 7:30 शाम को सत्संग अवश्य सुने।
     ....sant rampal ji maharaj....

Wednesday, May 27, 2020

#5 जून कबीर प्रकट दिवस

#Witnesses_of_GodKabir
🔅परमेश्वर कबीर साहेब जी संत गरीबदास जी को 1727 में सतलोक से आकर मिले।
अपना तत्वज्ञान कराया, नाम‌ दिया तथा सतलोक दर्शन करवाया।
गरीबदास जी ने वाणी में कहा है- हम सुल्तानी नानक तारे, दादू को उपदेश दिया।
जात जुलाहा भेद न पाया, काशी माहे कबीर हुआ।।

Tuesday, May 19, 2020

बेरोजगारी पर निबंध

मजदूरी की दर से तात्पर्य प्रचलित मजदूरी की दर से है और मजदूरी प्राप्त करने की इच्छा का अर्थ प्रचलित मजदूरी की दरों पर कार्य करने की इच्छा है। यदि कोई व्यक्ति उसी समय काम करना चाहे जब प्रचलित मजदूरी की दर पंद्रह रुपए प्रतिदिन हो और उस समय काम करने से इन्कार कर दे, जब प्रचलित मजदूरी बारह रुपए प्रतिदिन हो, ऐसे व्यक्ति को बेकार अथवा बेरोजगारी की अवस्था से त्रस्त नहीं कहा जा सकता।

बेरोजगारी की हानियाँ
बेरोजगार होने पर हम सरकार पर दायित्व होते हैं सरकार बेरोजगार युवाओं के ऊपर बहुत धन व्यय करती है जैसे गैहू को 18 रुपया में खरीद कर 1.5 रुपये में देती है । जिससे सरकार का बहुत नुकसान होता है।

बेरोजगारी के प्रकार

    • संरचनात्मक बेरोजगारी : सरचनात्मक बेरोजगारी वह बेरोजगारी है जो अर्थव्यवस्था मे होने वाले संरचनात्मक बदलाव के कारण उत्पन्न होती है।

    Wednesday, May 13, 2020

    कन्या भ्रूण हत्या एक अभिशाप है।

    भारत में पिछले चार दशकों से सात साल से कम आयु के बच्चों के लिंग अनुपात में लगातार गिरावट आ रही है। वर्ष 1981 में एक हजार बालकों पर ९६२ बालिकाएँ थी। वर्ष २००१ में यह अनुपात घटकर ९२७ हो गया। यह इस बात का संकेत है कि हमारी आर्थिक समृध्दि और शिक्षा के बढते स्तर का इस समस्या पर कोई प्रभाव नहीं पड रहा है। 
    वर्तमान समय में इस समस्या को दूर करने के लिए सामाजिक जागरूकता बढाने के लिए साथ-साथ प्रसव से पूर्व तकनीकी जांच अधिनियम को सख्ती से लागू किए जाने की जरूरत है। जीवन बचाने वाली आधुनिक प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग रोकने का हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए। देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने पिछले वर्ष महात्मा गांधी की 138वीं जयंती के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की बालिका बचाओ योजना (सेव द गर्ल चाइल्ड) को लांच किया था। राष्ट्रपति ने इस बात पर अफसोस जताया था कि लडक़ियाें को लडक़ाें के समान महत्व नहीं मिलता। लडक़ा-लडक़ी में भेदभाव हमारे जीवनमूल्याें में आई खामियाें को दर्शाता है। 

    Tuesday, May 5, 2020

    सत भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

    #सतभक्ति_क्यों_ज़रूरी
    सत भक्ति करने से मनुष्य उस स्थान पर चला जाता है जहां जाने के बाद वह वापस लोटकर इस संसार में नहीं आता है अर्थात पूर्ण मोक्ष प्राप्त कर लेता है 👇👇👇👇👇
    अवश्य देखिए श्याम वृंदा चैनल  9:30 10:30
    Location = Dooni, Tonk City,Rajasthan,India

    Guru Is God

    गुरू बिन मोक्ष नही प्रश्न:- क्या गुरू के बिना भक्ति नहीं कर सकते? उत्तर:- भक्ति कर सकते हैं, परन्तु व्यर्थ प्रयत्न रहेगा। प्रश्न:-...